सांस्कृतिक विकास

श्री अमित शर्मा

सांस्कृतिक विकास

हरित गृह संघ संघ का उद्देश्य केवल पर्यावरण और गौसेवा तक सीमित नहीं है, बल्कि सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों का संरक्षण भी है। इसी उद्देश्य से हम प्रतिवर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं, जिससे समाज में भक्ति, संस्कार और सकारात्मकता का प्रसार हो।

2025 में विशेष आयोजन
इस वर्ष अक्टूबर से दिसंबर के मध्य “कृष्ण लीला” का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों को नाट्य रूपांतरण के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।

🌿 आगामी वर्ष का आयोजन
अगले वर्ष “शिव पुराण” का आयोजन प्रस्तावित है, जिससे समाज में भगवान शिव की महिमा और आध्यात्मिक शिक्षाओं का प्रसार हो सके।

श्री कृष्ण महारास लीला – 2025

अक्टूबर से दिसंबर 2025 के मध्य “कृष्ण लीला” का भव्य आयोजन श्री हरि गोधाम गौशाला एवं हरित ग्रह संघ के तत्वाधान में भोपाल, मध्यप्रदेश में किया जाएगा।

इस आयोजन में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के पावन प्रसंगों को
नाट्य रूपांतरण (Drama & Cultural Acts) के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा,
जिससे समाज में भक्ति, आनंद और सांस्कृतिक जागरण का संदेश प्रसारित होगा।

🙏 आप सभी इस दिव्य आयोजन में सादर आमंत्रित हैं।


आयोजन समिति

  • राम बाबू शर्मा – संरक्षक

  • अमित शर्मा – अध्यक्ष

  • विशाल दुर्गे – उपाध्यक्ष

  • दर्शना शर्मा – सचिव

  • शुद्धा शर्मा – कोषाध्यक्ष


सहयोग हेतु 🙏

स्वच्छानुदान (Voluntary Contribution) स्वीकार है

हमारे प्रमुख प्रयास
आध्यात्मिकता का प्रसार

हमारे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में भक्ति और नैतिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार किया जाता है।

कला और संस्कृति

सांस्कृतिक आयोजनों में समाज के हर वर्ग को जोड़कर एकता और भाईचारे को बढ़ावा दिया जाता है।

शिक्षा और संस्कार

युवाओं और बच्चों को धार्मिक ग्रंथों और सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़कर उनमें संस्कारों का विकास किया जाता है।

सामाजिक सहभागिता

सांस्कृतिक आयोजनों में समाज के हर वर्ग को जोड़कर एकता और भाईचारे को बढ़ावा दिया जाता है।

श्री हरि गौधाम गौशाला, ग्राम पंचायत कालापानी, कोलार, भोपाल (म.प्र.) में वर्तमान में 110 गौवंश की सेवा, भोजन, पानी हेतु एवं लक्षित 5,000 से 10,000 गौवंश के रखरखाव एवं गौशाला के विकास में सहयोग हेतु दान करें।

बैंक विवरण (Bank Details)

A/C Name: HARIT GRAH SANGH
A/C No.: 923010028311545
Bank: AXIS BANK, Bawadiya Kalan, Bhopal
IFSC: UTIB0004709