श्री हरि गौधाम गौशाला

प्रस्तावित गौशाला की संकल्पना

हमारे द्वारा श्री हरि गौधाम गौशाला, ग्राम पंचायत कालापानी, कोलार, भोपाल (म.प्र.) के माध्यम से गौवंश के संरक्षण, सेवा व सृजन हेतु 12 एकड़ भूमि (4.05 हेक्टर) अधिग्रहित की गई है साथ ही कलेक्टर भोपाल (म.प्र.) से 130 एकड़ भूमि की मांग की गई है। जिसमें 5,000 से 10,000 गौवंश हेतु चारागाह, जल व्यवस्था, औषधिय वन विकास, चारा गृह, दाना गृह, डॉक्टर क्लीनिक, गौकाष्ठ, कंडे भंडार गृह, कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था, ऑफिस कार्यालय का निर्माण कार्य किया जाना सुनिश्चित है। जिसकी कुल लागत 30 करोड़ है। विवरण इस प्रकार है।
प्रमुख प्रोजेक्ट – श्री हरि गौधाम गौशाला

पूरे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत: ₹27,80,97,561/-

हरित गृह संघ के अंतर्गत संचालित श्री हरि गौधाम गौशाला एक पवित्र पहल है। यहाँ परंपरागत मूल्यों और आधुनिक सुविधाओं का समन्वय कर गायों की देखभाल, संरक्षण और सेवा की जाती है।

गौशाला की मुख्य विशेषताएँ

हमारी गौशाला में परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम है। यहाँ गायों की देखभाल, पर्यावरण संरक्षण और भक्तों के लिए सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।

विशाल शेड्स

गायों के आराम और सुरक्षा के लिए बड़े, हवादार और साफ-सुथरे शेड्स की व्यवस्था।

दाना और भूसा स्टोरेज

गायों के लिए पर्याप्त मात्रा में हरा चारा, दाना और भूसे का सुरक्षित भंडारण।

स्टाफ क्वार्टर्स एवं स्टोर रूम

गौशाला स्टाफ के रहने व आवश्यक वस्तुओं के सुरक्षित स्टोर रूम की सुविधा।

डॉक्टर क्लिनिक और ऑफिस

गायों की स्वास्थ्य जांच हेतु डॉक्टर क्लिनिक और प्रशासनिक कार्यों के लिए कार्यालय।

रेस्ट रूम एवं मंदिर

भक्तों व आगंतुकों के लिए विश्राम स्थल और आध्यात्मिक शांति हेतु मंदिर।

तालाब और गार्डन लैंडस्केपिंग

गायों और पर्यावरण के लिए जल स्रोत, चारागाह और हरित बगीचे का विकास।

बायोगैस प्लांट

कचरे से ऊर्जा उत्पादन कर पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा।

पक्के रास्ते (Pathway & CC Road)

गौशाला परिसर में आवागमन के लिए मजबूत पक्के रास्तों की व्यवस्था।

बिजली और पानी की सुविधा

24×7 बिजली, जनरेटर और शुद्ध पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।

श्री हरि गौधाम गौशाला, ग्राम पंचायत कालापानी, कोलार, भोपाल (म.प्र.) में वर्तमान में 110 गौवंश की सेवा, भोजन, पानी हेतु एवं लक्षित 5,000 से 10,000 गौवंश के रखरखाव एवं गौशाला के विकास में सहयोग हेतु दान करें।

बैंक विवरण (Bank Details)

A/C Name: HARIT GRAH SANGH
A/C No.: 923010028311545
Bank: AXIS BANK, Bawadiya Kalan, Bhopal
IFSC: UTIB0004709